Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन स्थित KW सृष्टि सोसाइटी में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. सोसाइटी की एक बालकनी का हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ा और फूड कॉर्नर के काउंटर पर जा गिरा. गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा जानी नुकसान हो सकता था. CCTV फुटेज में दिखा कि कुछ ही मिनट पहले वहां लोग बैठे थे. इस घटना ने बिल्डर की घटिया निर्माण गुणवत्ता और रखरखाव की लापरवाही को उजागर कर दिया है. स्थानीय निवासी बिल्डर के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि समय पर मरम्मत और सही निर्माण होता तो यह हादसा न होता. अब पुलिस और विकास प्राधिकरण से शिकायत की तैयारी हो रही है. एक हाई-एंड सोसाइटी में ऐसी घटना सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.