Noida Fire Video: सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सुरजपुर कस्बे में रविवार सुबह एक गद्दे के गोदाम में भीषण आग लग गई. यह गोदाम एक रिहायशी कॉलोनी के बीचों-बीच बनाया गया था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों रुपये के गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण अभी तक स्पस्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है.