Delhi Bulldozer Action: रघुवीर नगर क्षेत्र में एमसीडी ने बुलडोजर चलाकर झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया, इस कार्रवाई को एमसीडी और पीडब्ल्यूडी की टीम मौजूद थी. किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने शुरू में विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण विरोध ज्यादा नहीं बढ़ सका, इसके बाद कई झुग्गियों को गिरा दिया गया. इस कार्रवाई से झुग्गी निवासियों में गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली प्रशासन का कहना है कि यह अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया है, जबकि प्रभावित लोग इसे अन्यायपूर्ण बता रहे हैं. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है.