Haryana news: फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सात बदमाशों ने सरेआम सड़क पर एक युवक के साथ मारपीट की किया और इसका वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए ताकि लोगों में उनका दहशत बना रह सकें. युवक की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. उनकी तलास जारी है.