Delhi News: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) कार्यालय की कैंटीन में एक स्वास्थ्य जागरूकता बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड पर बताया गया है कि एक स्वस्थ व्यक्ति और बच्चे को रोजाना कितनी शुगर और फैट लेनी चाहिए। साथ ही बोर्ड में यह भी जानकारी दी गई है कि गुलाब जामुन, चॉकलेट और समोसे जैसी चीजों में कितनी मात्रा में शुगर और तेल होता है. इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें कितनी शुगर और फैट लेनी है. यह जानकारी बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फायदेमंद है. लोगों का मानना है कि हर कैंटीन में ऐसे बोर्ड लगाए जाने चाहिए, ताकि सभी को पोषण से जुड़ी सही जानकारी मिल सके और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूक हो सकें.