Haryana News: चरखी दादरी के महराणा गांव में एक हिंदू लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़के से शादी करने का मामला सामने आया है. यह मामला अब गंभीर होता जा रहा है, गांव में पंचायत हुई और दोनों को अलग रहने की सलाह दी गई. इसके बाद युवक-युवती ने पुलिस के सेफ हाउस में दो दिन बिताने के बाद अपने-अपने परिजनों के साथ रहने का निर्णय लिया. अब ग्रामीण, कोर्ट में तलाक की अर्जी और एफिडेविट का इंतजार कर रहे हैं. यदि मामला कोर्ट से नहीं सुलझा तो तीन गांवों की संयुक्त पंचायत कर आगे का फैसला लिया जाएगा. युवक के घर पर पुलिस तैनात है और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. मुस्लिम समुदाय की दुकानों को भी एहतियातन बंद रखा गया है. सरपंच और खाप प्रतिनिधियों ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामला आपसी समझ से हल किया जाएगा.