Ghaziabad News: मोदीनगर थाना क्षेत्र की सुचेतापुरी कॉलोनी में एक युवक द्वारा एक मासूम पिल्ले को डंडे से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मूक जानवर की बेरहमी से पिटाई की इस घटना ने हर संवेदनशील दिल को झकझोर दिया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक एक मासूम पिल्ले को डंडे से बार-बार मार रहा है, पिल्ला लगातार तड़पता और चिल्लाता रहा, लेकिन युवक की क्रूरता में जरा भी दया नहीं आई. कमी नहीं आई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कुछ लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो वह उन्हें धमकाने लगा. स्थानीय निवासियों की सूचना पर पशु कल्याण संगठन मौके पर पहुंचा और घायल पिल्ले को तुरंत इलाज के लिए डॉग एम्बुलेंस के जरिए पशु अस्पताल भेजा गया.