Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 144 में सावन के पहले सोमवार को एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से वेज बिरयानी मंगाई थी ताकि व्रत खोल सके. उसने मशरूम पनीर वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन जब उसने खाना शुरू किया तो उसमें चिकन निकला. यह सुनकर वह व्यक्ति बेहद आहत हुआ और उसने तुरंत पुलिस और खाद्य विभाग को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की, हालांकि रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग लिए है.