Delhi News: सोनिया विहार थाने के पास सभापुर गांव में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गई. दमकल विभाग की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. यह इलाका पूरी तरह से रिहायशी है और फैक्ट्री के सामने एक पब्लिक स्कूल भी स्थित है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से रिहायशी इलाके में चलाई जा रही थी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही धुएं का गुबार नजर आ रहा था. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं.