Delhi News: बिजनेसमैन के सबसे भरोसेमंद ड्राइवर ने 30 लाख रुपये की लूट की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिया यह वारदात 22 जून को घिटोरनी इलाके में हुई. ड्राइवर दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद को सिक्योरिटी गार्ड बताकर बिजनेसमैन के घर पहुंचा. पीड़ित के आते ही बंदूक की नोक पर अपहरण किया और पहले 5 लाख लिए. फिर उन्हें गुरुग्राम स्थित ऑफिस ले जाकर 25 लाख और लूटे. बाद में उन्हें घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर छोड़ दिया. पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ में ड्राइवर ने सच कबूल कर लिया. पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी दिनेश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ा गया. उसके पास से 7 लाख रुपये, एक पिस्टल, गाड़ी और मोबाइल बरामद हुए हैं. आरोपी को बिजनेसमैन की पैसों से जुड़ी हर जानकारी थी, पुलिस आगे की जांच में जुटी है.