Haryana News: बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया हाल ही में हुए हमले के बाद धार्मिक यात्रा पर निकल पड़े हैं. सिंगर नगुरुग्राम छोड़कर वृंदावन का रुख किया, जहां उन्होंने आध्यात्मिक शांति की तलाश की. राहुल फाजिलपुरिया ने अपने कुछ करीबी साथियों के साथ वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और माथा टेका. इसके बाद वह प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. राहुल और प्रेमानंद महाराज की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल महाराज जी से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.