Viral Video: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक सड़क पर लोगों को डराते हुए स्टंट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रितिक नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह दादरी के बालाजी मंदिर के पास रहता है. उसके पास से काली फिल्म लगी स्विफ्ट कार जब्त की गई है, स्टंट में इस्तेमाल हुई एक बलेनो कार भी बरामद हुई है, जिसके चालक की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा है कि ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.