Ghaziabad Crime News: कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित एंजेल मॉल में एक क्लब बार की एंट्री को लेकर जमकर मारपीट हो गई. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मॉल की सीढ़ियों पर कुछ लोगों को डंडों से पीटा जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्लब में एंट्री को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.