Haryana News: चंडीगढ़ प्रशासन ने रविवार सुबह सेक्टर 53 में बनी करीब 40 साल पुरानी अवैध फर्नीचर मार्केट को तोड़ना शुरू कर दिया यह मार्केट सरकारी जमीन पर बनी थी और इसमें लगभग 116 दुकानें थीं, जो करीब 15 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई थीं। प्रशासन ने दुकानदारों को पहले भी कई बार जगह खाली करने के नोटिस दिए थे, लेकिन मामला हाई कोर्ट पहुंच गया. दुकानदारों ने कोर्ट से नई जगह मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने यह मांग नहीं मानी. शनिवार को पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी, जिसके बाद अधिकतर लोगों ने दुकानें खाली कर दी थीं. रविवार को जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, तो कुछ दुकानदारों का सामान दुकानों में ही रह गया था. दुकानदारों का कहना है कि अगर उन्हें पहले ही नई जगह दे दी जाती तो वे खुद ही बाजार खाली कर देते, लेकिन अब उन्हें अपना सामान सड़क पर रखकर आधे दामों पर बेचना पड़ रहा है.