Delhi News: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के चलते कंवर रूट पर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है, जिससे जाम की समस्या बढ़ गई है. खासकर कालिंदी कुंज से नोएडा मार्ग को वन-वे किया गया है. इस कारण सरिता विहार से शाहीन बाग होते हुए कालिंदी कुंज रिवर फ्रंट तक भारी जाम लग रहा है. दिल्ली पुलिस ने रूट डायवर्ट को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, लेकिन लोग फिर भी कालिंदी कुंज नोएडा मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे जाम और बढ़ गया है. कांवड़ यात्री बताते हैं कि इस बार प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है. वे हरिद्वार से जल लेकर चले हैं और पलवल जाना है. दिल्ली में प्रवेश पर उनके लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे उन्हें चलने में आसानी हो रही है. इससे पहले होने वाली दुर्घटनाएं अब कम हो गई हैं. पुलिसकर्मी भी उनकी मदद कर रहे हैं और सड़क पर ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे हैं.