Delhi News: तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू विहार और मुखर्जी नगर को जोड़ने वाला पुल बेहद जर्जर हालत में है. यह पुल एक बड़े नाले पर बना है, जिसकी लोहे की ग्रिल दो महीने पहले आंधी में टूटकर गिर गई थी. कई छात्र घायल भी हुए, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस पुल से रोजाना यूपीएससी की तैयारी करने वाले हजारों छात्र और आम लोग गुजरते हैं. बरसात के मौसम में फिसलन के कारण हादसे का खतरा और बढ़ गया है. राहगीर लोग ने प्रशासन के लापरवाही से नाराज हैं. वही विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने बताया कि एक नया पुल बनाया जा रहा है, लेकिन पुराने पुल की मरम्मत को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?