Haryana News: अंबाला में आज एक भावुक पल देखने को मिला जब हरियाणा पुलिस के SI राजेश कुमार ने दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया इनमें से एक बच्चा स्पेशल चाइल्ड था, जो बोलने या घर का पता बताने में असमर्थ था. कुछ समय पहले यह बच्चा अंबाला के राधा कृष्ण बाल आश्रम में लाया गया था. जब बाल कल्याण समिति (CWC) ने इस बारे में SI राजेश कुमार को जानकारी दी, तो SI ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, यह वीडियो वायरल हो गया और उत्तर प्रदेश में रह रहे बच्चे के माता-पिता तक पहुंच गया. वे तुरंत अंबाला पहुंचे और अपने बच्चे को देखकर भावुक हो उठे. बच्चों को पाकर परिजनों की आंखों में आंसू थे. परिजनों ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और पुलिस का धन्यवाद किया. इस नेक कार्य के लिए SI राजेश कुमार को 'बजरंगी भाईजान' कहा जा रहा है.