Haryana News: हरियाणवी डांसर सपना शर्मा ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सपना की शादी 2 मार्च 2024 को दिल्ली निवासी कमल से हुई थी. उनका कहना है कि शादी में उनके परिवार ने 25 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्हें दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. सपना ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. मामला नारनौल महिला थाने में दर्ज हुआ, जहां दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया था. थाने में बहस हो गई और सपना ने सास पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया सपना का कहना है कि उनके पास सभी सबूत होने के बावजूद पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की. वहीं डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है और जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है.