Noida News: नोएडा के सेक्टर-89 में दिल्ली का कचरा चोरी-छिपे डंप किया जा रहा था. मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण कर सात डंपर पकड़े, जो दिल्ली का कचरा लाए थे. जांच में पता चला कि कुछ लोगों ने दिल्ली में कूड़ा निस्तारण का ठेका लेकर नोएडा में एक किसान की जमीन किराए पर ली और वहां अवैध डंपिंग शुरू कर दी. मौके पर 20,000 मीट्रिक टन से ज्यादा कचरा मिला. नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने कहा, रोज करीब 100 ट्रक दिल्ली से कूड़ा ला रहे थे,जो ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 और एनजीटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. प्राधिकरण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि निस्तारण शुल्क में गड़बड़ी कर लाभ कमाने की कोशिश की जा रही थी.