Bulldozer Action: दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. खानपुर गांव के सामने सड़क पर बने अवैध मकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण और मेट्रो निर्माण कार्य के तहत की गई. कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने महरौली से बदरपुर की ओर जाने वाले रास्ते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. मौके पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई. प्रशासन का कहना है कि स्थानीय लोगों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था.