Delhi News: पुरानी दिल्ली के सदर बाजार की एक मार्केट में स्थित दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि चारों ओर धुआं फैल गया और अफरातफरी मच गई. मौके पर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. घटना के समय बाजार में कुछ देर के लिए हलचल मच गई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य है.