Delhi news: जगतपुर बायोडायवर्सिटी पार्क फेस-2 में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. गांव के लोगों का कहना है कि तेंदुआ उनके बच्चों और पशुओं के लिए खतरा बन गया है. तीन दिन पहले इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत की और अधिकारियों से मिलकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आज दर्जनों ग्रामीणों ने पार्क के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और 'वन विभाग होश में आओ' जैसे नारे लगाए. ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुए को पकड़ने की सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. विधायक संजीव झा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में वन विभाग और DDA को चिट्ठी लिखी है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुआ विभाग द्वारा जानबूझकर छोड़ा गया है. फिलहाल तेंदुआ कहां से आया, यह जांच का विषय है, लेकिन गांव में भय का माहौल बना हुआ है.