Delhi Fire Video: दिल्ली के हरिनगर थाने इलाके में जेल रोड स्थित सैंडोज़ रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग तेज़ होने के कारण इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की पाँच गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग बुझाने में जुट गईं. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.