Delhi news: दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खान रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर शाम 6:30 बजे अचानक आग लग गई. जब आग लगी, उस समय वहां कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे. दमकल की 20 से अधिक गाड़ियों ने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में जुटें है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आग बुझाने के लिए फायर सिलेंडरों से प्रयास किया गया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और दिल्ली पुलिस मौजूद हैं, और आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी है. हालांकि, आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. आग के कारण फैली अफरा-तफरी की वजह से आसपास का इलाका भी प्रभावित हुआ है.