Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. दिल्ली के चांदनी चौक स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. यहां बाबा भोलेनाथ की पूजा करते है. जहां भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ जल, बेलपत्र और दूध अर्पित कर रहे हैं. पूरे शिवालय में 'हर हर महादेव' के जयकारे गूंज रहे हैं. चांदनी चौक ही नहीं, आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. प्राचीन गौरी शंकर में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. सावन के इस पावन समय में शिवभक्त पूरे उत्साह और आस्था के साथ भोलेनाथ की आराधना में लीन हैं.