Delhi News: सीलमपुर इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई. यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब ज्यादातर लोग घर के अंदर थे. इस मकान में एक ही परिवार के 10 सदस्य रहते थे. अब तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 4 अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां, पुलिस, एनडीआरएफ और एम्बुलेंस की टीमें मौजूद हैं. बचाव कार्य से चल रही है.