Haryana News: गुरुग्राम में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. करीब दो घंटे तक लगातार तेज बारिश के कारण एमजी रोड, साइबर हब, सेक्टर 29, 31, 40, 50, 55, 56 और ओल्ड गुरुग्राम के कई हिस्सों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. इससे ट्रैफिक जाम हो गया और गाड़ियां रेंगती नजर आईं. कई वाहन पानी में फंस गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालात इतने खराब हो गए कि सरकार को दफ्तरों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश देना पड़ा.