Haryana News: गुरुग्राम के सोहना इलाके में मुंबई-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा धुनेला गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. ट्रक मुंबई से सामान लेकर दिल्ली जा रहा था. तेज़ रफ्तार के कारण ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, उसे इलाज के बाद गुरुग्राम रेफर किया गया है, वहीं कंडक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया है. यह दुर्घटना तेज रफ्तार और ट्रक के संतुलन बिगड़ने की वजह से हुई. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा है.