Haryana News: गुरुग्राम में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह घटना एक पहाड़ी इलाके में स्थित तालाब की है, जहां बच्चे खेलने के लिए गए थे, मृतकों की पहचान आशीष, सुरजीत और देवेंद्र के रूप में हुई है. तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूब गए. हादसे के बाद का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला,वीडियो देखकर साफ होता है कि मदद मिलने में देर हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.