Haryana News: गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर तेज बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे धंसने के कारण सड़क पर लगभग 40 फीट गहरा गड्ढा बन गया. इस गड्ढे में शराब से भरा एक ट्रक पूरी तरह समा गया. हादसे के वक्त ट्रक चालक और परिचालक समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई. हादसा रात के समय हुआ जब बारिश के बाद सड़क कमजोर हो गई थी. बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे पानी जमा होने और निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण यह घटना हुई. ट्रक पूरी तरह गड्ढे में चला गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सड़क को बंद कर दिया है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश जारी है.