Haryana News: महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई दिया है. यह तेंदुआ गांगुताना-गोलवा रोड पर रात के समय देखा गया. तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर और खौफ का माहौल है. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई है. प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की और गांव वाले बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे देने अपील की है.