Haryana News: हरियाणा सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि बिना खर्ची और बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. अब यह वादा हकीकत बनता दिख रहा है. प्रदेशभर में हजारों युवाओं को बिना सिफारिश और बिना पैसे के नौकरियां मिली हैं. पानीपत में लगभग 120 युवाओं का चयन पटवारी पद के लिए हुआ है. पानीपत तहसील में ट्रेनिंग ले रहीं सोनिया, शिवानी, बिट्टू और प्रीति ने बताया कि पहले लोग मानते थे कि पैसे और सिफारिश के बिना नौकरी नहीं मिलती, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब मेहनत और पढ़ाई करने वालों को ही सरकारी नौकरी मिल रही है. गरीब परिवारों के युवा भी अब सपने देख रहे हैं और उन्हें साकार कर रहे हैं. बिट्टू और प्रीति ने कहा कि सरकार की इस पहल से अब योग्य और मेहनती युवाओं को नौकरी का मौका मिल रहा है, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है.