Noida News: नोएडा सेक्टर-82 मेट्रो स्टेशन के पास सलारपुर गांव में देर रात एक मकान में अचानक आग लग गई. यह आग मकान की दूसरी मंजिल पर लगी थी और धीरे-धीरे नीचे तक फैल गई. आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. वही दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोग आग देखते ही तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी की हताहत हो की सूचना नहीं है. यह घटना नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस और फायर विभाग आग के कारणों की जांच में जुटे हैं.