Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को SC फैसला सुनाएगा. शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में SC में जमानत पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, अब 13 सितंबर को इस पर फैसला आएगा. वहीं ED मामले में पहले ही सीएम केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है. अगर CBI मामले में शुक्रवार को उन्हें जमानत मिल जाती है तो वो जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं.