Delhi News : दिल्ली में महिलाओं को ₹2500 देने की योजना को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए और जोरदार नारेबाज़ी की और आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली पुलिस के सहारे गुंडागर्दी कर रही है. आप समर्थकों ने कहा कि महिलाओं को ₹2500 देने का वादा किया गया था. लेकिन अब तक वह वादा पूरा नहीं किया गया. उल्टा दिल्ली के लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है. और होली पर फ्री सिलेंडर भी नहीं दिए गए. वहीं बिजली कटौती को लेकर भी सवाल उठाए गए. उन्होंने कहा कि 100 दिनों में ही बीजेपी सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल होती दिखाई दे रही है.