Delhi News: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई. इस बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय राजेंद्र नगर पहुंचे. जहां वह छात्रों के साथ बैठी. विरोध कर रहे छात्रों ने गो बैक के नारे लगाए. छात्रों ने जस्टिस की मांग को लेकर नारेबाजी की है.