Delhi video: बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार स्थित गांधी चौक पर गुरुवार दोपहर 16 साल के लड़के पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने का वीडियो सामने आया है. हमलावर ने 15 से 20 बार गोदा. घायल नाबालिग को बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 से 4 की संख्या में बदमाश थे. इलाके में तेजी से नशे का कारोबार फल फूल रहा है और इसी के साथ नाबालिग लड़कों का गैंग भी बनता जा रहा है. इसी चौक पर पहले भी हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है.