Guru Purnima snan: दिल्ली समेत देशभर में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ी और व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन गुरु की विशेष पूजा की जाती है. गुरु पूर्णिमा पर रविवार को सुबह ही हरिद्वार, प्रयागराज और गढ़मुक्तेश्वर आदि घाटों पर स्नान को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान के बाद लोग यथाशक्ति दक्षिणा और वस्त्र भेंट करते दिखे.