Haryana news: रेसलर योगेश्वर दत्त ने हरियाणा सरकार की सम्मान राशि को लेकर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर तंज कसा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि समय बहुत बलवान होता है. योगेश्वर ने विधानसभा चुनाव के दौरान विनेश के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सम्मान राशि को ठुकराने की बात कही थी, लेकिन अब उसी राशि के लिए विधानसभा में आवाज उठा रही हैं. उन्होंने विनेश के मेडल गंगा में बहाने और सरकारी पुरस्कारों के अपमान का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि ओलंपिक से चूक साजिश थी या अनुशासनहीनता का परिणाम है.