Haryana News: कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा सदर थाना के बाहर एक परिवार और सब-इंस्पेक्टर (SI) के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक युवक SI को थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है. घटना के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, SI को थप्पड़ मारने वाले युवक सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. मामले की जांच DSP करता ने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाना सिटी पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना का वीडियो किसने बनाया, मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.