Haryana News: सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मुरथल के ढाबे पर पराठे खाने के बाद वापस लौट रहे चार दोस्तों की स्कॉर्पियो गाड़ी सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास एक ट्रक से टकरा गई, टक्कर के बाद कार में आग लग गई. हादसे में बागपत के सिरसली निवासी सचिन और बिनोली के प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. विशाल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. चारों युवक यूपी के रहने वाले थे और मुरथल में खाना खाने आए थे. बहालगढ़ थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे ने तीन परिवारों से उनके चिराग छीन लिए और एक युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. हादसे से इलाके में शोक की लहर है.