Manish Sisodia Video: पटपड़गंज से तीन बार विधायक रह चुके मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा की जंग हार चुके हैं. बीजेपी उम्म्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें मात्र 675 वोट से हरा दिया. जनता ने तरविंदर को 38859, जबकि सिसोदिया को 38184 वोट दिए. चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने 12 साल सेवा करने का मौका देने के लिए मतदाताओं को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि विधायक या मंत्री बनूंगा, लेकिन आपने मौका दिया. साथ ही अपना फ्यूचर प्लान भी बता दिया कि चुनाव हारने के बाद अब क्या करेंगे.