UPSC Topper: झज्जर के आदित्य विक्रम ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 9वां स्थान हासिल किया है. वर्षों से चल रही उनकी मेहनत रंग ले आई है. इससे वह काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत संघर्ष किया है. ये मेरा पांचवा प्रयास और तीसरा इंटरव्यू था. पिछले 2 प्रयासों में जब मैं इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाया तो मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने मेडिटेशन किया. मेरे माता-पिता और बड़ी बहन ने मेरा बहुत साथ दिया.