Lance Naik dinesh kumar: भारत के ऑपरेशन सिंंदूर के बाद पाकिस्तान भरी गोलाबारी कर रहा है. इस हमले में पलवल के जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए. हमले के वक्त 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश की ड्यूटी नियंत्रण रेखा (LOC) पर लगी थी. वह जम्मू कश्मीर में तैनात थे. उनके शहादत की खबर मिलते ही उनके गांव मुहम्मदपुर का माहौल गमगीन हो गया. घर के बाद भीड़ जमा हो गई. घर में हर ओर रोने बिलखने की आवाजों के बीच दिनेश की मां ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए सभी से अपने बच्चों को फौजी बनने की अपील की.