India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जब ईंधन की कमी और चंडीगढ़ में लॉकडाउन लगने की अफवाह फैली. इस दौरान कुछ लोगों को ड्रमों में डीजल भरवाते देखा गया. हालात समझते ही तेल कंपनियों की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कोई कमी नहीं है. लोग संयम से काम लें. लोग जब चाहे पेट्रोल पंप पर जाकर तेल भरवा सकते हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मोबाइल पर आने वाले भ्रामक संदेशों पर विश्वास न करें.